India News (इंडिया न्यूज़),Kota Crime News: राजस्थान के कोटा से खबर सामने आई है पुलिस जिसे मरा रूद्रेश मीणा उर्फ आरडीएक्स समझ रही थी जब वो उस शव को परीक्षण के लिए लेकर गई तो वह कोई और निकला। घर के लोगों ने उसकी पहचान प्रीतम गोस्वामी उर्फ टीटी के रूप में की।
बदमाश पुलिस की कैद से फरार
कोटा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जिस अपराधी को मरा हुआ समझ रही थी , वो जिंदा है और वह अपराधी उनकी कैद से फरार हो गया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस उसके शरीर को जांच करवाने अस्पताल लेकर गई थी। तब शवगृह में मृतक के घर के लोगों को उधर बुलाया और उन्होने ने बताया कि वो रूद्रेश मीणा उर्फ आरडीएक्स समझ रहे थे वो नहीं है बल्कि प्रीतम गोस्वामी उर्फ टीटी है। इस तरह वो अपराधी पुलिस की कैद से फरार हो गया।
- जिस अपराधी को माना मरा हुआ वो निकाला जिंदा हुआ पुलिस की कैद से फरार
- घर के लोगों द्वारा पता चला जिस अपराधी को पुलिस मरा हुआ समझी वो दूसरा अपराधी निकला
- जिस अपराधी की मौत हुई वो अपराधी टीटी भी कोटा का खुंखार अपराधी है।
Bihar News: सड़क हादसे के पीछे निकला ट्रिपल मर्डर, 12 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा!
ऐसे हुआ पर्दाफाश
यह पर्दाफाश तब हुआ जब घर के लोगों ने पुलिस को यह बताया कि हमारी देर रात रूद्रेश मीणा उर्फ आरडीएक्स से बात हुई और उनको बताया की वह जिंदा है। पुलिस को लग रहा था कि जब उन्होने उसको पकड़ा तो उसने खुद को गोली मार ली थी अब आगे की जांच चल रही थी। ऐसे में जब घर के लोगों को यह पता चला तो वह शौक हो गए थे।
पूरा मामला जानिए
कोटा पुलिस ने रविवार को एक 24 उम्र के एक युवक रूद्रेश मीणा उर्फ आरडीएक्स को एक मकान में घेर लिया था और उसने अपने आप को गोली मार ली थी। लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा और वो अब तक पुलिस की पकड़ से काफी दूर है। पुलिस के अधिकारी ने बताया था कि उस युवक के घरवालों को सोमवार को शवगृह बुलाया था तब उन्होनें बताया कि वह युवक रूद्रेश मीणा उर्फ आरडीएक्स नहीं है बल्कि प्रीतम गोस्वामी उर्फ टीटी है।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे भूटान नरेश, संगम में लगाई CM योगी संग आस्था की डुबकी