India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Kota News:  राजस्थान के कोटा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। आपको बता दें कि कोटा के कैथूनीपोल इलाके में एक ट्यूशन सेंटर के वॉशरूम में हिडन कैमरा मिला है। ट्यूशन सेंटर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने इसकी शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने ट्यूशन सेंटर के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी विकास पवार ट्यूशन सेंटर में साफ-सफाई का काम करता था। उसका कैमरा ट्यूशन सेंटर के वॉशरूम में लगा हुआ मिला। इसके बाद ट्यूशन सेंटर में हंगामा मच गया।

आरोपी के मोबाइल से मिला छात्राओं का वीडियो

फिलहाल पुलिस ने इस घटना में आरोपी विकास पवार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन जप्त कर लिया है। आरोपी के मोबाइल फोन से पुलिस को कुछ वीडियो भी मिले है। अभी इन छात्राओं के बारे में पुलिस को पता नहीं चल सका है। सिटी एसपी अमृता दुहन केमुताबिक इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।।

हिंदुओं के त्योहार से क्या दिक्कत है…? बुलडोजर लेकर रामलीला रोकने के लिए पहुंची MDA की टीम, फिर हुआ जमकर बवाल

पुलिस जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने अन्य वीडियो भी रिकॉर्ड किए हैं और क्या वे किसी अन्य के साथ मिलकर काम कर रहा था। यह मामला न केवल ट्यूशन सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देता है, बल्कि छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डाल सकता है।

हिंदुओं के त्योहार से क्या दिक्कत है…? बुलडोजर लेकर रामलीला रोकने के लिए पहुंची MDA की टीम, फिर हुआ जमकर बवाल