India News (इंडिया न्यूज), Kota Crime News: राजस्थान के कोटा में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां गुमानपुरा थाने में आपसी कहासुनी के बीच दो पुलिसकर्मियों में मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की एक पुलिसकर्मी ने दूसरे के सिर पर हथौड़ा दे मारा। घायल पुलिसकर्मी को गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने बताया है कि पुलिस कर्मी सुंदर सिंह के सिर पर गंभीर चोट आई है।

‘ठंड में नहाकर इंसान मरेगा…’, महाकुंभ को लेकर विधायक के बिगड़े बोल, मुसलमानों की एंट्री पर कही ये बात

आरोपी कांस्‍टेबल सस्‍पेंड

दूसरी तरफ हेड कांस्टेबल बलवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इतना ही नहीं कांस्‍टेबल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल बलवीर को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, थाने मेंहेड कांस्टेबल सुंदर और हेड कांस्टेबल बलवीर की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोपी बलवीर काफी दिनों से अनुपस्थित चल रहा था और ड्यूटी लगाने की कह रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और झगड़े में बढ़ गया। इसी दौरान आरोपी बलवीर ने सुंदर के सिर पर हथौड़ा दे मारा।