India News (इंडिया न्यूज), Kotputli News: जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकी निर्माण में घटिया सामग्री लगाने पर सरपंच सहित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विरोध कर जांच कराने की मांग की है। बानसूर के ग्राम पंचायत बालावास में जल जीवन मिशन योजना से निर्माण पानी की टंकी में घटिया सामग्री उपयोग में लेने को लेकर आज सरपंच अमरसिंह यादव और ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर टंकी निर्माण में सामग्री की जांच करवाने की मांग की है।
Rani Dehra Waterfall: खूबसूरती के बीच छिपा खतरा, प्रशासन की चूक या पर्यटकों की लापरवाही
घर-घर पानी पहुंचाने का कार्य
सरपंच अमरसिंह यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत बालावास के रतनपुरा में जल जीवन मिशन योजना के तहत 1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से ग्रामीणों के घर-घर पानी पहुंचाने का कार्य चल रहा है, जिसमें पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। टंकी निर्माण कार्य में ठेकेदार की ओर से घटिया सामग्री उपयोग में ली जा रही है, जिसको लेकर ठेकेदार की निर्माण कार्य में घटिया सामग्री उपयोग में लेने को लेकर शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज सभी ग्रामीण एकत्रित होकर आए और विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर सामग्री की जांच करवाने की मांग की है।
टंकी का निर्माण कार्य शुरू
तो वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि बालावास में टंकी निर्माण के लिए जमीन देने के बाद भी ठेकेदार टंकी का निर्माण कार्य शुरू नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बालावास में टंकी का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। पाइप लाइन डालने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं करवाई गई और कई मोहल्लों में अभी तक पाइप लाइन नहीं डाली गई। सभी मांगो को लेकर आज ग्रामीणों ने विभाग के ऐईएन हिमांशु सौगत को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है।