India News (इंडिया न्यूज),Kumar Vishwas Daughter Marriage: कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा रविवार (2 मार्च) शाम को लेक सिटी उदयपुर में अपनी मंगेतर पवित्र खंडेलवाल के साथ विवाह बंधन में बंधेंगी। शादी की रस्में पिछोला झील के किनारे स्थित लीला पैलेस होटल में होंगी।
इस शादी समारोह में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर का लाइव परफॉर्मेंस खास रहेगा। शनिवार (1 मार्च) को प्री-वेडिंग सेरेमनी के तहत हल्दी-मेहंदी जैसे कई फंक्शन हुए। शाम को ग्रैंड डिनर पार्टी का आयोजन किया गया।
Delhi Fire: मोतिया खान इलाके में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, जानिए कितने लोगों ने गवाई जान
कुमार विश्वास खूब नाचे
मेहंदी हल्दी की रस्म के दौरान पार्श्व गायक सोनू निगम परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान दूल्हा पवित्रा और दुल्हन अग्रता डांस कर रहे थे। उन्हें देखकर कुमार विश्वास खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए। वह अपनी पत्नी मंजू शर्मा के साथ डांस करते नजर आए। बताया जा रहा है कि इस समारोह में मेहमानों को राजस्थान की खास डिश दाल बाटी चूरमा परोसी जाएगी। इसके अलावा खाने में पंजाबी तड़का भी चखा जाएगा। खाने के इंतजाम के लिए मशहूर शेफ संजीव कपूर को खास तौर पर बुलाया गया है।
जानिए उनके पति क्या करते हैं?
अग्रता शर्मा कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी हैं। उन्होंने नॉटिंघम के स्कूल ऑफ आर्ट एंड डिजाइन से पढ़ाई की है और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। अग्रता डिजिटल खिड़की नाम की कंपनी की डायरेक्टर हैं। उनके मंगेतर पवित्रा एक बिजनेसमैन हैं और दोनों की सगाई पिछले साल अप्रैल में हुई थी।