India News (इंडिया न्यूज), Kumar Vishwas’s Daughter Wedding: देश के प्रसिद्ध कवि और लेखक डॉ. कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल के साथ संपन्न हुई। यह भव्य विवाह समारोह राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर के लीला पैलेस होटल में आयोजित किया गया, जिसमें देश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। इस खास मौके को और यादगार बनाने के लिए बॉलीवुड सिंगर्स सोनू निगम और कैलाश खेर ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी।
शामिल हुए कई खास मेहमान
शादी समारोह में करीब 200 से ज्यादा मेहमानों ने शिरकत की। परिवार के करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ-साथ कई जानी-मानी हस्तियां भी इस खास मौके पर मौजूद थीं। विवाह कार्यक्रम बेहद शाही अंदाज में संपन्न हुआ। इस खास अवसर पर डॉ. कुमार विश्वास भी बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने अपनी पत्नी मंजू शर्मा के साथ स्टेज पर डांस किया, जिसे देखकर मेहमानों ने तालियों से उनका स्वागत किया। शादी के इस हर्षोल्लास भरे माहौल में हर कोई झूमता नजर आया।
अग्रता शर्मा की पढ़ाई और करियर
अग्रता शर्मा ने गाजियाबाद के DPS स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के एक प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल से Management की डिग्री प्राप्त की और फिर नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर डिग्री हासिल की। वर्तमान में वह “डिजिटल खिड़की” नाम की कंपनी की डायरेक्टर हैं।
कुमार विश्वास का साहित्यिक सफर
डॉ. कुमार विश्वास का नाम हिंदी साहित्य में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उनकी प्रसिद्ध कविता “कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है” आज भी युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है। वह न केवल एक कवि हैं, बल्कि आजकल वह राम कथा वाचन भी कर रहे हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई है।
शादी का भव्य आयोजन
अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल की शादी एक भव्य आयोजन था, जो उदयपुर की शाही परंपरा के अनुरूप मनाया गया। परिवार, रिश्तेदारों और मशहूर हस्तियों की मौजूदगी ने इस खास मौके को और भी यादगार बना दिया।
राजसमंद के दरीबा माइंस की लिफ्ट में लगी आग, कई मजदूर फंसे, प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी