India News (इंडिया न्यूज),Sikar News:सीकर की कृषि उपज मंडी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भारी आक्रोश है। पिछले दिनों अज्ञात चोरों ने मंडी में स्थित 4  दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये की नकदी और कीमती सामान चुरा लिया। इस घटना से व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

मंडी अनिश्चितकाल तक बंद रहेगी

आपको बता दें कि चोरी की इन घटनाओं से आहत व्यापारियों ने मंगलवार रात 12 बजे मंडी को अनिश्चितकालीन बंद करने का निर्णय लिया। बुधवार सुबह जब व्यापारी मंडी पहुंचे तो उन्होंने मंडी के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर करीब 1 घंटे तक पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि अगर जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो मंडी अनिश्चितकाल तक बंद रहेगी।

ठोस कदम नहीं उठाया

आपको बता दें कि व्यापारियों की मुख्य मांग है कि मंडी में सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।