India News (इंडिया न्यूज), Lawrence bishnoi gang: राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। राजस्थान पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक कुख्यात गुर्गे की पत्नी सुधा कंवर को इटली से गिरफ्तार कराया। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के प्रयासों से यह संभव हो पाया। सुधा कंवर को इटली के ट्रेपानी शहर से स्थानिय पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सुधा कंवार के खिलाफ जारी था रेड कॉर्नर नोटिस

सुधा कंवार का नाम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। साथ ही, वह अपने पति अमनदीप बिश्नोई के साथ व्यापारियों को धमकाने और वसूली करने में भी शामिल थी। राजस्थान पुलिस ने सुधा कंवर के खिलाफ काफी समय से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा था।

Love Triangle में फंसना लड़की को पड़ा भारी! पता चला तो हुआ ऐसा हाल…हैरान कर देगी कहानी

इटली पुलिस ने पति को भी किया था गिरफ्तार

अमरजीत बिश्नोई को पिछले साल 8 जुलाई को इटली की स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। राजस्थान पुलिस ने इटली की लोकल पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्रवाई तो अनजाम दिया था। हालांकि, अमरजीत बिश्नोई को अभी भारत नहीं लाया जा सका है। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया है कि अमरजीत बिश्नोई और उसकी पत्नी को भारत प्रत्यापण लाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

पति-पत्नी मिलकर लॉरेंस बिश्नोई के लिए करते थे काम

पुलिस अधिकारियों के अनुसार 26 वर्षीय सुधा कंवर राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली है। उसका गांव मेड़ता शहर के पास है। पहले उसकी शादी बीकानेर के एक युवक से हुई थी, लेकिन बाद में उसने अपने पति को तलाक दे दिया था। उसके बाद उसने गैंगस्टर अमरजीत बिश्नोई से शादी कर ली। दोनों ने मिलकर व्यापारियों को धमकाकर लाखों रुपए की उगाही करना शुरू कर दिया।

Bihar Politics: ‘लालूजी क्यों है पोस्टर से गायब?’ जेडीयू ने बता दी वजह, तेज हुई सियासी जंग

राजू तेहट हत्याकांड में था सुधा का हाथ

दिसंबर 2022 में सीकर में हुए राजू तेहट हत्याकांड में सुधा कंवर की भूमिका थी। वह हत्यारों को हथियार मुहैया कराने और पैसे पहुंचाने में शामिल थी। इसके लिए उसे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जमानत मिलने के बाद वह अमरजीत के साथ विदेश भाग गई थी।