India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में भूमिगत गैस पाइपलाइन लीकेज का मामला सामने आया। इसके बाद सिविल डिफेंस टीम समेत विभिन्न एजेंसियां ​​पहुंचीं। फिलहाल पाइपलाइन की सप्लाई बंद कर दी गई।

फिर इसके बाद पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू किया गया। 90 एमएम की एमडीपीई पाइपलाइन में डेढ़ इंच का पंचर था। घरों में सप्लाई होने वाली पीएनजी गैस लीक हो गई।फिलहाल लीकेज पाइप को बंद कर दिया गया है। साथ ही पाइप से निकलने वाली पूरी गैस को आसपास के इलाके में सुरक्षित कर दिया गया।

पुलिस, दमकल, सिविल डिफेंस और टोरेंट कंपनी का फील्ड स्टाफ मौके पर पहुंचा। साथ ही यातायात को फिर से शुरू कर दिया गया। जेसीबी की मदद से गड्ढे को चौड़ा किया जा रहा है। गड्ढे को चौड़ा करने के बाद पाइप पर क्लैंप लगाए जाएंगे, ताकि पंचर पाइप को दोनों तरफ से काटकर नया पाइप डाला जा सके।

Trending News: चलती ट्रेन में थप्पड़ मारने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार, फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए की थी हरकत, अब भुगत रहे ऐसी सजा