India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में तेंदुए की मौजूदगी से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने सीपीडब्ल्यूडी गार्डन में पौधों के पीछे तेंदुए को देखा। इसके बाद तुरंत वन विभाग और पुलिस को सूचना दी गई।

वन विभाग, पुलिस और नागरिक सुरक्षा की टीम मौके पर पहुंच गई और तेंदुए को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है। उप वन संरक्षक (डीसीएफ) जगदीश गुप्ता ने पुष्टि की है कि तेंदुए के मूवमेंट की सूचना मिली है। तेंदुआ सरकारी गेस्ट हाउस के पास देखा गया, जिसके बाद विभाग की टीम हरकत में आई।

जानकारी के मुताबिक नाहरगढ़ वन क्षेत्र का बड़ा हिस्सा विद्याधर नगर इलाके से जुड़ा हुआ है। हो सकता है कि तेंदुआ भोजन या पानी की तलाश में यहां पहुंचा हो। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। तेंदुए को सुरक्षित निकालने के लिए विशेषज्ञों की टीम मौके पर मौजूद है।

शर्मनाक! जन्म देते ही नवजात के साथ कलयुगी मां ने किया ये हाल, जांच में जुटी पुलिस

भारत के इस मुस्लिम नेता को नहीं सुनाई दे रहीं हिंदुओं की चीखें, बांग्लादेश के अत्याचार पर बोले ‘मुझे नहीं पता’