India News (इंडिया न्यूज),Ajmer: जिले में पुलिस ने जीरे के व्यापारी से 7 लाख रुपये की लूट के मामले में 2 प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा और उपअधीक्षक रामचन्द्र चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नकदी लूटकर फरार
बता दें कि मामले के अनुसार 8 अगस्त 2024 को पीड़ित गोपाल सिंह अपनी पिकअप गाड़ी से जयपुर मंडी से 7 लाख रुपये का भुगतान लेकर अपने गांव आनंदपुर कालू लौट रहा था। तभी रास्ते में नागेलाव और शिवपुरा के बीच 1 बिना नंबर प्लेट वाली कार में सवार 4 बदमाशों ने उसे घेर लिया और पिस्तौल दिखाकर नकदी लूटकर फरार हो गए।
आरोपियों की पहचान हो सकी
लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। CCTV फुटेज से पुलिस को पता चला कि एक बिना नंबर प्लेट वाली कार पीड़ित की गाड़ी का पीछा कर रही थी। गहन जांच के बाद कार के असली रजिस्ट्रेशन नंबर का पता लगाया गया, जिससे आरोपियों की पहचान हो सकी।
तलाश जारी
बता दें कि मामले में पुलिस ने पहले हामिद काठात को गिरफ्तार किया और वारदात में इस्तेमाल हुई कार जब्त की। इसके बाद 10 फरवरी 2025 को सिकंदर और फिरोज उर्फ फराडू को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को 14 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अब पुलिस हथियारों और लूटी गई नकदी की बरामदगी के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश जारी है।