India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Robbery: राजस्थान के करौली जिले के श्रीमहावीरजी कस्बे में बदमाशों ने एटीएम मशीन को कटर से काटकर कैश लूटने की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के इसके बाद दौसा जिले के खेडला क्षेत्र* में भी बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के एटीएम को उखाड़कर कैश ले गए।

‘मैं भागा नहीं हूं’, बदनामी से तंग आकर बिल से निकले अमानतुल्लाह, Delhi Police को खत लिखकर कही ये बात, सामने आने की हिम्मत नहीं?

दो घंटे के भीतर दो बड़ी वारदातें

बताया गया है कि, बदमाशों ने पहले रात करीब डेढ़ बजे श्रीमहावीरजी कस्बे में एटीएम को काटकर लूटपाट की। जानकारी के अनुसार इसके करीब ढाई बजे खेडला में भी यही तरीका अपनाकर दूसरी वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही श्रीमहावीरजी पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज* खंगालकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस का मानना है कि दोनों वारदातों को एक ही गैंग ने अंजाम दिया* है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

रिकॉर्ड की तरफ नजर डालें तो यह कोई पहली घटना नहीं है, जब इस तरह से एटीएम को काटकर लूटपाट की गई हो। इससे पहले भी राजस्थान के कई जिलों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग बैंक और एटीएम में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

थप्पडकांड़ के बाद अब किस मुसिबत में फंसे BJP MLA योगेश वर्मा, बीच सड़क पर करने लगे हंगामा