Major Accident In Rajasthan
इंडिया न्यूज, जयपुर:
Major Accident In Rajasthan राजस्थान में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा (road accident) हो गया। कोटा जिले में नयापुरा के पास बारातियों की कार पुलिया से चंबल नदी में गिर गई। हादसे में दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी और नगर निगम के गोताखार मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।
बस व कार से उज्जैन जा रही थी बारात
लगभग दो घंटे के बाद नदी में डूबे लोगों के शव बाहर निकाले गए। जानकारी के अनुसार बारात बस और कार से मध्य प्रदेश के उज्जैन जा रही थी। बस में करीब 70 बाराती सवार थे। वहीं कार में दूल्हे समेत 9 लोग सवार थे। हादसे में सभी की मौत हो गई।
तेज रफ्तार थी गाड़ी, अनियंत्रित होकर नदी में गिरी
पुलिस ने बताया कि ड्राईवर कार तेज गति से चला रहा और पुलिया के निकट गाड़ी उसके नियंत्रण से बाहर हो गई और नदी में गिर गई। पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने कार को चंबल नदी में गिरते देखा और पुलिस को उसने सूचना दी थी। इसी व्यक्ति ने बताया की कार तेज रफ्तार में थी।
Also Read : Traumatic Road Accident in Rajasthan सड़क हादसे का शिकार हुई ऑडी कार, तीन की मौत