India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: बारां में नेशनल हाईवे पर 1 हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। इस हादसे में कार में सवार 3 लोग घायल भी हुए। इनका इलाज हॉस्पिटल में जारी है। यह हादसा तब हुआ जब यह कार नेशनल हाईवे-27 से गुजर रही थी। तभी डिवाइडर पर टकराकर पलटी खा गई और दुर्घटना हो गई। हादसा इतना भीषण था कि 2 घायलों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव मोर्चरी में रखवाए हैं।
झांसी की तरफ जा रहे थे
आपको बता दें कि पिता-पुत्र समेत 5 लोग कोटा से रवाना हुए थे। वह झांसी की तरफ जा रहे थे। जब बारां के किशनगंज में पहुंचे तो कार डिवाइडर से टकराकर पलटी खा गई। यह दुर्घटना नेशनल हाईवे-27 पर किशनगंज थाना क्षेत्र के हीरापुर में हुई। मौके पर ही मौत के बाद दोनों मृतक गुलाब सिंह और लालाराम के शव को किशनगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
9 घायल हो गए थे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हादसे में कैलाश, दुर्गेश और भगवान दास गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से हॉस्पिटल लाया गया। उनका इलाज हॉस्पिटल में जारी है। हालांकि इस नेशनल हाइवे पर बीते कुछ दिनों से दुर्घटना के कई मामले सामने निकलकर आ गए हैं। 2 दिन पहले इसी नेशनल हाईवे-27 पर कार और ट्रक की भिड़त में पति-पत्नी समेत 3 की मौत और 9 घायल हो गए थे।