India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जालौर जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बागोड़ा और चितलवाना थाना क्षेत्रों में की गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किए गए।
बागोड़ा में किराना दुकान से बरामद स्मैक और एमडी
बागोड़ा थाना क्षेत्र में जिला स्पेशल टीम (DST) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से सरहद चैनपुरा स्थित एक किराना दुकान पर दबिश दी। इस कार्रवाई में 28.17 ग्राम स्मैक और 14.91 ग्राम एमडी बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से इमाम खान (पुत्र रमजान खान, निवासी जूना चैनपुरा) को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन और डीएसटी सांचौर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
पाकिस्तान और अरब देशों में भी महाकुम्भ की धूम
चितलवाना में बोलेरो से बरामद मॉर्फिन
चितलवाना थाना क्षेत्र में भी एक और बड़ी कार्रवाई के तहत पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो कैंपर को रोका। तलाशी में वाहन से 9.10 ग्राम मॉर्फिन (विनिर्मित स्मैक) बरामद हुई। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों, भोमाराम (पुत्र नवलाराम, निवासी गिडा) और पोकराराम (पुत्र कानाराम, निवासी डिडावा) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बोलेरो वाहन जब्त कर लिया है और आरोपियों से नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और दोषियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
जलकर खाक हुआ पूरा शहर, दिल्ली से कई गुना बेहतर है इस जगह की AQI
नशे के कारोबारियों में हड़कंप
जिले में लगातार हो रही पुलिस कार्रवाई से नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में शामिल लोगों में खौफ का माहौल है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें इस प्रकार के किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी हो, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।