India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Accident: राजस्थान के चौमूं में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, वीर हनुमान मार्ग पुलिया के पास एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे एक बच्ची की मौत हो गई और कई बच्चे घायल हो गए। ऐसे में, हादसे के समय बस में करीब 30 से 40 बच्चे सवार थे।
काली कमाई के खेल का खुलासा, क्यों बिगड़े सौरभ और शरद के रिश्ते…लोकायुक्त की कार्यवाही हुई तेज
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
बता दें, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और बच्चों को बस से निकालने में मदद की। इस मामले में बताया जा रहा है कि बस के नीचे कुछ बच्चे दब गए थे। एक बच्ची को गंभीर हालत में एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी तरफ, इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक रामलाल शर्मा और CBEO गोविंदगढ़ राम सिंह मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे से आक्रोशित लोगों ने परिवहन विभाग की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
जांच में जुटी पुलिस
देखा जाए तो, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन यह भी जांच कर रहा है कि क्या बस में कोई तकनीकी खराबी थी या फिर यह चालक की लापरवाही का नतीजा था। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और अभिभावकों में भय का माहौल बना हुआ है।