India News (इंडिया न्यूज),Rajsthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक मीथेन ऑयल का टैंकर पलट गया, जिससे इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं. एहतियात के तौर पर पुलिस ने एक किलोमीटर के इलाके को खाली करा दिया है और दुर्घटनास्थल से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है

वहीं मौके पर कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई हैं. हादसे के बाद पुलिस ने एक किलोमीटर के इलाके को खाली करा दिया है और लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट कर लोगों को दूर रहने की हिदायत दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक,  मौके पर तीन एंबुलेंस 108 गाड़ियां तैनात की गई हैं.

बता दें कि पिछले हफ्ते जयपुर में अजमेर-दिल्ली हाईवे पर हुए भीषण हादसे में 19 लोग जिंदा जल गए थे और 20 लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. दरअसल यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक ट्रक एलपीजी टैंकर को पलटने की कोशिश में उससे टकरा गया. इसके बाद जोरदार धमाका हुआ और इससे बने आग के गोले ने 34 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।

प्रयागराज में चढ़ने लगा महाकुम्भ का रंग, वैष्णव अखाड़ों में विधि-विधान से हुई धर्म ध्वजा की स्थापना