India News (इंडिया न्यूज), Mewar News: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के दरबार में 31 दिसंबर पर श्रृद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। विगत कुछ वर्षों से भगवान श्री सांवलिया सेठ के दरबार में नववर्ष मनाने को लेकर श्रृद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले मण्डफिया सांवलियाजी कस्बे में स्थित भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में भी प्रतिवर्ष लाखों श्रृद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

कुंवारी कुंती के गर्भ में आये बिना ही महाभात के उस शूरवीर योद्धा ने कैसे ले लिया था जन्म? आज भी कहानी के हर पन्ने पर है उनका जिक्र

श्रृद्धालुओं ने किए ठाकुरजी के दर्शन

इसी क्रम में मंगलवार को 31 दिसंबर को भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन करने को लेकर लाखों श्रृद्धालुओं ने सांवलियाजी पहुंचकर ठाकुरजी के दर्शन किए। नववर्ष के आयोजन को लेकर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम करवाए गए। चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर व श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर और नववर्ष को लेकर सांवलियाजी कस्बे में प्रवेश के लिए सभी मार्गों पर बेरिकेडिंग करवाकर 4 बड़े विशाल वाहन पार्किंग करवाई गई है।

भारत के टुकड़े करने के सपने देखने वाले पाकिस्तान का होगा ऐसा हाल, तालिबान ने दिखाई झलक, कांप गया मुस्लिम देश

पुलिस ने किए सुरक्षा के इंतजाम

जहां से श्री सांवलियाजी मंदिर तक श्रृद्धालुओं को पैदल पहुंचना होगा। श्रृद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता, सुरक्षा कर्मी तथा मंदिर मंडल के सुरक्षा कर्मियों को तैनात करवाया गया है। श्रृद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्था, श्री सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए दर्शन व्यवस्था, आवास व्यवस्था, निःशुल्क रैन-बसेरा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का इंतजाम करवाया गया है।