India News(इंडिया न्यूज),Ajmer News: अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स के अवसर पर दरगाह शरीफ में VIP चादरें पेश करने का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की ओर से चादर पेश की गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह चादर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद साबिर खान ने दरगाह पहुंचकर पेश की।
खुशहाली की दुआएं मांगी
आपको बता दें कि दरगाह के आस्ताना शरीफ पर चादर चढ़ाई गई और ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में देश में अमन, चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी गईं। इस मौके पर बुलंद दरवाजे पर चिराग पासवान का संदेश भी पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने सभी जायरीन को उर्स की मुबारकबाद दी और ख्वाजा साहब की शिक्षा को अपनाने का आह्वान भी किया। चादर पेशगी के दौरान मोहम्मद साबिर खान ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज का दरबार पूरी दुनिया को आपसी भाईचारे, मानवता और प्रेम का संदेश देता है।