India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Politics: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार में सियासी हलचल तेज हो गई है। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनका फोन टैप किया जा रहा है और उनके हर कदम पर सीआईडी की नजर है। जानकारी के अनुसार, मंत्री ने दावा किया कि सरकार उनकी जासूसी करवा रही है, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह कोई गलत काम नहीं कर रहे हैं।

Viral Video: महाकुंभ से लेकर बनारस घाट तक, विदेशी लड़की ने भारत में आकर मचाई धूम, कैसे भारतीयों से ज्यादा हो रही है फेमस?

विधानसभा में भी साधा था निशाना

बता दें, किरोड़ी लाल मीणा ने विधानसभा में भी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि यह समय मिलावट का है। दूसरी तरफ, अगर हम सबकी हां में हां मिलाते रहेंगे, तो रिश्ते लंबे चलेंगे, लेकिन उनकी आदत सच बोलने की है। उन्होंने यह भी कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। देखा जाए तो, यह पहली बार नहीं है जब किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार को घेरा हो। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि पिछले पांच साल में विपक्ष की भूमिका उन्होंने ही निभाई थी, लेकिन पार्टी कार्यालय में उन्हें कभी प्रेस कांफ्रेंस करने नहीं दी गई। इसके बावजूद वह सड़क पर खड़े रहे और जनता से जुड़े मुद्दे उठाते रहे।

भ्रष्टाचार को लेकर जताई चिंता

ऐसे में, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जब बीजेपी सत्ता में आई तो उन्हें उम्मीद थी कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने परीक्षा घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने इसकी जांच की मांग की थी, लेकिन सरकार ने उनकी बात अनसुनी कर दी। जानकारी के मुताबिक, मंत्री मीणा के इन बयानों से राजस्थान सरकार में उहापोह की स्थिति बन गई है। अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

हादसा या किसी साजिश की वारदात? 12 से अधिक घर जलकर हुए राख, लोगों को लगा लाखों का झटका