India News (इंडिया न्यूज),Kirori Lal Meena Wife: मंत्री किरोड़ी लाल मीना अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इसके साथ ही उनकी पत्नी गोलमा देवी भी चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गोलमा देवी मिट्टी के चूल्हे पर गरमागरम रोटियां बना रही हैं।
पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की बढ़ी मुश्किले, 12 लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज; जानें क्या है पूरा मामला
यूजर बोले-काकी निराली और काका अनोखा
किरोड़ी लाल मीना ने सोशल मीडिया पर उनका वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि डॉ. किरोड़ी लाल मीना की पत्नी गोलमा देवी जी का देसी अंदाज। इस पर एक यूजर @bharatpurlokesh ने लिखा, काकी की तो बात ही निराली है और हमारे काका भी अनोखे हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि दोनों की जोड़ी राम और सीता जैसी है।
वहीं, एक अन्य यूजर @SunilMe58737786 ने लिखा कि यह ग्रामीण परिवेश में रहने वाला, जमीन से जुड़ा हुआ, अपनी मौलिकता में जीने वाला एक साधारण परिवार है। वे दिखावा नहीं करते।
सवाई माधोपुर से विधायक किरोड़ी लाल मीना
किरोड़ी लाल मीना सवाई माधोपुर से भाजपा विधायक हैं। लोकसभा चुनाव के बाद डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने भजन लाल सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। किरोड़ी ने मंत्री पद से इस्तीफा देने की कसम खाई थी। उन्होंने कहा था कि अगर वे दौसा लोकसभा सीट के साथ-साथ 7 जिम्मेदार सीटों में से कोई भी सीट हारते हैं तो वे मंत्री पद छोड़ देंगे। चुनाव नतीजों में वे 5 सीटों पर हार गए। जिसके बाद किरोड़ी लाल ने राजस्थान सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
आपको बता दें कि किरोड़ी लाल मीना की पत्नी गोलमा देवी कांग्रेस सरकार में खादी एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री रह चुकी हैं। किरोड़ी लाल मीना के इस्तीफा देने के बाद गोलमा देवी ने कहा कि लोग अफवाह फैला रहे हैं कि उनके पति ने बड़े पद के लालच में इस्तीफा दिया है, लेकिन यह सच नहीं है।