India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime: राजस्थान के डीडवाना जिले के मकराना शहर में गुरुवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 30 वर्षीय आमीर खान पुत्र खलील अहमद गौड़ के रूप में हुई है, जो पलाड़ा रोड, गली नंबर 5 का रहने वाला था।
जानिए पुरी घटना
बता दें, यह घटना दोपहर करीब 11:30 बजे की है। आमीर अपने घर पर ही था, जब वह अचानक अपने कमरे में गया और दरवाजा बंद कर लिया और जब कुछ देर बाद उसकी मां ने उसे आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में, जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो मां को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने शोर मचाया। महिला की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। जब दरवाजा तोड़ा गया तो सभी के होश उड़ गए, आमीर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।
पुलिस ने की मामले की जांच शुरू
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे फंदे से नीचे उतारा और शहर के एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे राजकीय उपजिला चिकित्सालय मकराना रेफर कर दिया। वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने आमीर को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। मृतक के पिता खलील अहमद गौड़ ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
VHP की महाकुंभ बैठक आज से शुरू, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा