India News (इंडिया न्यूज),Mount Abu Hill Station: राजस्थान का प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू नए साल पर सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना है। पिछले 2 दिनों से यहां काफी पर्यटक पहुंच रहे है। नए साल का स्वागत मिनी कश्मीर माउंट आबू की हसीन वादियों में करने के लिए खास तौर पर गुजरात के पर्यटकों में खासा उत्साह दिखा। माउंट आबू की प्रसिद्ध नक्की लेक पर नए साल से पूर्व पर्यटकों की खासी भीड़ दिखी। पर्यटक लेक मार्केट में खरीदारी के साथ परिक्रमा पथ पर वॉकिंग करने के साथ यहां के नजारों का आनंद ले रहे हैं।

पर्यटकों को खासा आकर्षित करते

आपको बता दें कि सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू में इन दिनों सर्दी तेज होने से न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से नीचे बना हुआ है। तापमान में गिरावट के चलते सुबह बर्फ का नजारा और कोहरे के बीच अरावली की पहाड़ियों के नजारे पर्यटकों को अधिक पंसद करते हैं।

अलग ही आनंद आता है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोहरे के बीच नक्की लेक में शिकारा बोट में बोटिंग करने में पर्यटकों को अलग ही आनंद आता है। माउंट आबू में पर्यटक सनसेट प्वाइंट पर डूबते सूरज के सुंदर नजारे के साथ ही अरावली की सबसे ऊंची चोटी गुरुशिखर, हनीमून प्वाइंट, शूटिंग प्वाइंट, टॉड रोक, ट्रेवर्स टैंक से आबू की वादियों को निहारने का आनंद ले रहे हैं।

DSP बने भगवान पेश की मानवता की मिसाल,सड़क हादसे में घायल बच्चे को बचाया