India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने बुधवार को नई दिल्ली में PM मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात काफी अहम माना जा रहा है। सांसद राजकुमार रोत ने 10 जनवरी 1966 को माही और कडाना बांध को लेकर गुजरात और राजस्थान सरकार के बीच हुए समझौते की शर्तों को पूरा करके बांसवाड़ा और डूंगरपुर के सूखाग्रस्त क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई परियोजना स्वीकृत करने एवं अन्य कई मांगों को लेकर PM मोदी से मुलाकात की।

महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा की

दिल्ली में PM ऑफिस लोकसभा भवन पर डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने PM मोदी से मुलाकात की। लगभग 20 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान सांसद रोत ने राजस्थान के आदिवासी बहुल क्षेत्रों के विकास और जनहित से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा की।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार रहा

आपको बता दें कि सांसद राजकुमार रोत द्वारा आज PM मोदी के सामने 17 सूत्रीय मांग पत्र पेश किया गया। इन मांगों का केंद्र बिंदु आदिवासी समाज का समग्र विकास, भील प्रदेश की मांग, संवैधानिक प्रावधान लागू करना, डूंगरपुर-बांसवाड़ा में पेयजल और सिंचाई की समस्याओं का समाधान और शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार रहा।

Mahakaleshwar Temple: बाबा महाकाल के दर्शन में धोखाधड़ी, 3 पुरोहित प्रतिनिधि गिरफ्तार