India News (इंडिया न्यूज),Rajkumar Roat Accident: डूंगरपुर-बांसवाड़ा के सांसद और भारत आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत की कार का एक्सीडेंट हो गया है। यह हादसा बांसवाड़ा और मध्य प्रदेश की सीमा पर हुआ है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब राजकुमार रोत मध्य प्रदेश के झाबुआ से लौट रहे थे। इस दौरान सड़क हादसे में उनकी स्कॉर्पियो कार खाई में पलट गई। हालांकि बताया जा रहा है कि इस हादसे में राजकुमार रोत को कोई चोट नहीं आई है। जबकि इस घटना में एक बाइक सवार घायल हो गया है। उसे मध्य प्रदेश के रतलाम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। राजकुमार रोत के साथ कार में कई लोग सवार थे, लेकिन सांसद समेत किसी को गंभीर चोट नहीं आई। लेकिन आगे चल रहे एक बाइक सवार को मामूली चोटें आईं हैं।
अगर आप भी है डायबिटीज के मरीज तो आज से ही खुलकर खाना शुरू कर दें ये 5 चीजें, हाई से हाई पहुंचे शुगर को भी लेगी दबोच
बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि जब राजकुमार रोत मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके बाद वे वहां से बांसवाड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान बांसवाड़ा के पास उनकी स्कॉर्पियो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उनकी कार खाई में गिर गई। घटना के बारे में कहा जा रहा है कि उनकी कार के सामने एक बाइक आ रही थी। वह कार गलत साइड से आ रही थी और उस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सांसद की कार खाई में गिर गई। खाई में गिरते हुए कार झाड़ियों में चली गई।
हालांकि इस हादसे में सामने से आ रहे बाइक सवार को मामूली चोटें आई हैं। उसे तुरंत इलाज के लिए रतलाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि घायल बाइक सवार खतरे से बाहर है। उसे मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया।