India News (इंडिया न्यूज),Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला थाना क्षेत्र में आने वाले बिलोदा और अरनेड गांवों के पास में पिछली रात को शिकारियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर दी। बंदूक से फायर कर आरोपियों ने 5 मोर मार डाले। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश किया, लेकिन आरोपियों ने चाकू से गांव वालो पर हमला कर दिया। चाकू के वार से 3 ग्रामीण घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने 1 आरोपित को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि दूसरा फरार है।

वन्य जीवों का शिकार कर रहे हैं

आपको बता दें कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस रात को ही मौके पर गई। 1आरोपित को थाने लाई है, वहीं दूसरे की खोज हो रही है। आरोपित दोनों ही पिता-पुत्र बताए गए हैं। डूंगला थानाधिकारी घेवरचंद ने कहा कि सोमवार रात को बिलोदा और अरनेड गांव के बीच में गांव वालो ने धमाके की आवाज सुनी थी। गांव वालो को आशंका थी कि शिकारी वन्य जीवों का शिकार कर रहे हैं।

मोर मृत मिले

इस पर गांव वालो एकत्रित होकर जंगल में पहुंचे, जहां अंधेरे में 2 व्यक्ति मिले। उनके पास 1 थैला और 1 बंदूक थी। गांव वालो ने इन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियों ने इन पर चाकू से वार किया। इसमें 3 ग्रामीणों के चोट लगी और घाव हो गए। हंगामे की आवाज पर और भी ग्रामीण मौके पर आए। ऐसे में 1 आरोपित मौके से भाग गया, जबकि दूसरे को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके थैले की जांच की तो उसमें से मोर मृत मिले।

राहुल गांधी और ओवैसी को बरेली कोर्ट ने जारी किया दूसरा समन, इस दिन पेशी के लिए बुलाया, जानें मामला?