India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: नया साल 2025 डाक सेवाओं के लिए बदलावों का साल बनकर आया है। भारतीय डाक विभाग ने 1 जनवरी से नई सेवाएं लागू कर दी हैं, जिसमें कई सुविधाओं को महंगा कर दिया गया है, तो कुछ को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। इन बदलावों से उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ने की संभावना है।
बुक पोस्ट सेवा बंद
डाक विभाग ने बुक पोस्ट सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया है। अब प्रिंटेड बुक्स, बुक पैकेट्स और सैंपल पैकेट्स रजिस्टर्ड पार्सल के जरिए ही भेजे जा सकेंगे। इससे खर्च दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया है। उदाहरण के लिए, एक किलोग्राम की बुक पोस्ट की कीमत पहले 32 रुपये थी, लेकिन अब रजिस्टर्ड पार्सल से यही किताब भेजने पर 78 रुपये देने होंगे। इसी तरह, 5 किलोग्राम वजन के पार्सल पर 80 रुपये की जगह 229 रुपये लगेंगे।
राखी मेल सेवा भी बंद
रक्षाबंधन के मौके पर बहनें अब अपने भाइयों को राखी मेल सेवा के जरिए राखी नहीं भेज सकेंगी। इस सेवा को बंद कर दिया गया है। पहले राखियों की अलग से शॉर्टिंग कर तेजी से डिलीवरी की जाती थी। राखी मेल के अलावा नेशनल बिल मेल, ग्रीटिंग पोस्ट और फ्री पोस्ट जैसी सेवाएं भी खत्म कर दी गई हैं।
पोस्टकार्ड सेवाओं में बदलाव
सामान्य पोस्टकार्ड, प्रिंटेड पोस्टकार्ड, कंपटीशन पोस्टकार्ड और मेघदूत पोस्टकार्ड को मिलाकर एक नई सेवा रजिस्टर्ड पोस्टकार्ड शुरू की गई है। रजिस्ट्री कराने पर अब 17 रुपये शुल्क और 18% जीएसटी देना होगा।
एक शख्स लेकिन मौत 2 बार, अधिकारीयों के उड़े होश, जानिये बिहार में फर्जीवाड़े का बड़ा खेल
नई सेवाओं के नाम और नियम
– रजिस्टर्ड पार्सल अब पोस्ट पार्सल रिटेल कहलाएगा।
– बिजनेस पार्सल को अब पोस्ट पार्सल कॉन्ट्रैक्चुअल नाम दिया गया है।
– मनी ऑर्डर की सीमा 5,000 से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है।
– लिफाफे का अधिकतम वजन 2 किलोग्राम से घटाकर आधा किलोग्राम कर दिया गया है।
डाक विभाग के इन बदलावों से जहां सेवाओं की लागत बढ़ गई है, वहीं उपभोक्ताओं को नई व्यवस्था के साथ तालमेल बिठाने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।