India News (इंडिया न्यूज), Anita Chaudhary Murder Case: अनीता चौधरी हत्याकांड* में अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भी एंट्री ले ली है। जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार की सिफारिश के बाद सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन, उसकी पत्नी आबिदा, एक अन्य महिला सुनीता और कारोबारी तैयब अंसारी को नामजद किया है।

रूस से ये खूंखार हथियार खरीद रहा भारत, अगर एक बार टारगेट सेट हो गया तो…तबाही रोक नहीं पाएगा चीन-पाकिस्तान

जानिए पूरी घटना

ऐसे में, मामला 27 अक्टूबर का है, जब जोधपुर की ब्यूटीशियन अनीता चौधरी गुलामुद्दीन के घर गई थीं। बताया गया है कि, वहां उन्हें नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया गया और फिर आरोपी ने उनके गहने उतार लिए। ऐसे में, अगले दिन जब अनीता होश में नहीं आईं, तो घबराकर गुलामुद्दीन ने उनके सिर पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद उनके शव को ठिकाने लगाने के लिए गुलामुद्दीन ने सरदारपुरा से चाकू खरीदा और शव के छह टुकड़े कर गड्ढे में दबा दिया। हत्या के बाद आरोपी 29 अक्टूबर को मुंबई भाग गया, लेकिन 3 नवंबर को जोधपुर लौट आया। यहां उसने रिश्तेदार की दुकान पर जब टीवी चैनलों पर हत्या की खबरें देखीं, तो वह फिर से मुंबई फरार हो गया।

मुंबई से गिरफ्तारी और चार्जशीट दाखिल

बता दें, जोधपुर पुलिस ने एडीसीपी निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में मुंबई में छापेमारी की। वहां आरोपी गुलामुद्दीन ने गफ्फार नाम से फर्जी आईडी दिखाई, लेकिन फोटो पहचानने के बाद पुलिस ने उसे 500 मीटर तक दौड़ाकर पकड़ लिया। ऐसे में, पुलिस ने गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबिदा के खिलाफ 30 जनवरी को चार्जशीट दाखिल कर दी। इस हत्याकांड को लेकर अनीता के परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे, जिसे राज्य सरकार ने मंजूर कर लिया। अब सीबीआई गुलामुद्दीन, सुनीता और तैयब अंसारी से पूछताछ कर रही है।

कभी देखी है नमक हराम की हवेली? भारतीय इतिहास में किसको मिला गद्दारी का ये खास तोहफा