India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), RPSC News:  राजस्थान में फर्जी तरीके से अभ्यर्थियों को परिक्षा दिलाने वाले ऐसे मामलों को देखते हुए सरकार सख्त हो चुकी है। जहां इसी कड़ी में डमी अभ्यर्थियों को बैठाने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए नियम कड़े कर दिए हैं। आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया OTR में बदलाव किया है।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव

इसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए अभ्यर्थी को वन टाइम रजिस्ट्रेशन के दौरान वेबकैम से लाइव फोटो कैप्चर करनी होगी। जिन अभ्यर्थियों ने पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन में लाइव फोटो कैप्चर की है, उन्हें पिछली फोटो स्पष्ट नहीं होने पर ओटीआर में भी लाइव फोटो कैप्चर करनी होगी। उन्हें एक बार ही मौका मिलेगा।

बप्पा के पैरों को चूमते किंग खान का वीडियो हुआ वायरल, नारियल चढ़ाकर परिवार के साथ लिया आशीर्वाद

परीक्षाओं में फर्जीवाड़े और फोटो से छेड़छाड़ मामलों में लगेगी रोक

राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2022 समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े और फोटो से छेड़छाड़ के कई मामले सामने आए थे। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थी को वेबकैम के जरिए लाइव फोटो कैप्चर करनी होगी। इससे अभ्यर्थियों का यह तर्क खत्म हो जाएगा कि गलत फोटो अपलोड हो गई है। एक बार ओटीपी से सत्यापन और फाइनल सबमिशन होने के बाद कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

हर साल ये मुस्लिम देश भारत में भेजता है 1500 टन ‘शैतान का गोबर’, जमकर खाते हैं हिंदू