India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Bank news:राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के जैतसर में कल जो हुआ, उसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। मामला कुछ ऐसा था कि सहकारी बैंक और मिनी बैंक के करीब डेढ़ दर्जन खाताधारक अचानक पानी की टंकी पर जा चढ़े। इनका कहना था कि जब तक बैंक का गबन हुआ पैसा वापस नहीं मिलेगा, तब तक टंकी से नीचे उतरने का सवाल ही नहीं!
टंकी पर क्यों चढ़े लोग
अब भला टंकी पर चढ़ने की नौबत क्यों आई? दरअसल, जैतसर के 2GB ग्राम सेवा सहकारी समिति और 3GB मिनी बैंक में करीब 8.97 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ था। खाताधारकों का आरोप है कि बैंक के कुछ अधिकारियों ने मिलकर ये रकम हड़प ली। जब महीनों के धरने के बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो आखिरकार लोगों ने ‘ऊंचाई’ से आवाज उठाने का फैसला कर लिया। खास बात ये रही कि टंकी पर चढ़ने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। और तो और, सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन इंद्रजीत सिंह रंधावा ने भी इस ‘हाई-लेवल’ प्रदर्शन में हिस्सा लिया। उनका कहना था, “जब तक पैसा वापस नहीं मिलेगा, हम टंकी से नहीं उतरेंगे, चाहे भूखे ही क्यों न मर जाएं!”
प्राकृतिक का अनमोल खजाना, उत्तराखंड की वादियों का गुणकारी जंगली पौधा, फायदे जान चौक जाएंगे आप
खाताधारकों की ‘ऊंचाई’ से जीत
14 घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार प्रशासन ने समझौता कर लिया। सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर की मौजूदगी में खाताधारकों को आश्वासन दिया गया कि आरोपियों की संपत्ति कुर्क करके 30 जून तक 50% राशि और 31 दिसंबर तक बाकी की रकम लौटाई जाएगी। प्रशासन की ओर से पक्के भरोसे के बाद ही खाताधारक नीचे उतरे।
टंकी से ‘ATM’ बनने की कोशिश!
प्रदर्शन के दौरान एक खाताधारक ने कहा, “अब हम बिना पैसे के नीचे नहीं उतरेंगे। जब बैंक ने हमें चूना लगाया है, तो अब टंकी ही हमारा नया ATM है!” आखिरकार प्रशासन के ‘रिक्वेस्ट OTP’ के बाद ही प्रदर्शनकारी टंकी से नीचे आए। अब देखना ये है कि प्रशासन अपने वादे पर कितना खरा उतरता है या फिर टंकी पर ‘ATM’ का खेल एक बार फिर देखने को मिलेगा!