India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan: राजस्थान के इतिहास में पहली बार हेलीकॉप्टर से अंग ट्रांसफर किया गया। झालावाड़ से एक मरीज के अंगों को लेकर राजधानी जयपुर एक विशेष टीम पहुंची। बड़ी बात यह है कि ग्रीन कॉरिडोर की बजाय यहां पर हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया। यह हेलीकॉप्टर जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में उतारा गया। यह एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अधिकारी डॉक्टर की टीम। पुलिस की टीम और अवन हेलीकॉप्टर की टीम मौजूद रही। वहीं एसएमएस हॉस्पिटल में हार्ट लंग और किडनी का ट्रांसप्लांट आज ही किया जाएगा जिसमें कई घंटों का समय लगेगा। वही जोधपुर में जो लीवर और एक किडनी है उसको ट्रांसप्लांट के लिए ट्रांसपोर्ट किया जाएगा। ऑपरेशन के दौरान ऑपरेशन थियेटर में करीब 25 डॉक्टर की टीम होगी जो इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन को करेगी।
परमिशन अभी सुबह मिली है
इस टीम में ट्रांसप्लांट करने वाली टीम, एनएसथिसिया करने वाले डॉक्टर की टीम। नर्सिंग ऑफिसर ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर ओटी वार्ड बॉय सहित पूरी टीम शामिल होगी। वही एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि पहले ट्रांसप्लांट हो जाए उसके बाद आगे की जानकारी मीडिया को दी जाएगी। वही A1 हेलीकॉप्टर के डायरेक्टर सोहन नाथावत का कहना है कि कल रात को 8:00 बजे हम लोगों को जानकारी मिली थी कि इस तरह से अंगों को ट्रांसफर करना है जिसके बाद अलग-अलग जगह पर हम लोगों की तरफ से टीमें लगाई गई थी। जयपुर और झालावाड़ की परमिशन तो हम लोगों को रात को ही मिल गई थी लेकिन जोधपुर की परमिशन अभी सुबह मिली है।