India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के रेलवे स्टेशनों से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक-दो नहीं बल्कि 247 लोग टीटी को देखकर मुंह छिपा रहे थे। हर कोई जल्दी से स्टेशन से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टीटी की नजर सब पर पड़ गई और उसने एक-एक कर सभी को रोककर उनके टिकट चेक किए।

हकीकत जानकर आरपीएफ की टीम भी दंग रह गई। ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा कर रहे 247 यात्रियों को पकड़कर जुर्माना लगाया गया। छह दिनों तक चले इस अभियान में 92 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया। ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। विभिन्न रेलखंडों पर छह दिनों तक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाकर 247 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया।

जानें, कौन हैं Honey Singh के रैप में ‘दिदिया के देवरा’ गाने वाली रागिनी विश्वकर्मा? भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड से मिल रहा है गाने का मौका

UP News: महाशिवरात्रि पर मंदिर में सजी भव्य झांकी, श्राद्धालुओं की भारी भीड़..