India News (इंडिया न्यूज), Degana News: डेगाना नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 2 और 3 के वार्डवासियों ने एडवोकेट गणेश मीणा और रणवीर सिंह के नेतृत्व में आम रास्ते पर जल भराव की समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश माचरा को ज्ञापन सौंपा। वार्डवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नगरपालिका के वार्ड 2 ओर 3 के ग्राम लंगोड के आम रास्ते पर गंदे पानी के भराव की समस्या पिछले 3 वर्षों से चली आ रही है, जिससे आमजन ओर वाहनचाल को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।
जल भराव से लगातार हो रही है दुर्घटना
उन्होंने बताया कि आम रास्ते पर जल भराव से आए दिन दुर्घटना हो रही है। स्कूली बच्चों को इस रास्ते से आने जाने में डर लगता है। नागपालिका के दोनों वार्डों में पानी निकासी की सुनिश्चित व्यवस्था नहीं होने के कारण इस आम रास्ते पर जल भराव की मुख्य समस्या आम बात हो चुकी है। इस जल भराव से वार्ड में मौसमी बीमारियां भी फैलने का डर सताने लगा है। वार्डवासियों के द्वारा नगरपालिका प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी आज दिन तक इस जलभराव की समस्या का स्थाई निस्तारण नहीं किया गया है।
समस्या का जल्द से जल्द करें निस्तारण
वार्डवासियों ने आगे बताया कि सभी वार्डवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से इस समस्या का स्थाई निस्तारण करवाने की मांग की है। उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश माचरा ने वार्डवासियों की इस मुख्य समस्या पर तुरंत प्रज्ञान लेते हुए नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को दूरभाष पर वार्ता कर नगरपालिका के वार्ड नं 2 और 3 के आम रास्ते पर जल भराव की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।