India News(इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 9 दिसंबर से राइजिंग राजस्थान का शुभारंभ होने जा रहा है जिसके लिए राजधानी जयपुर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है।राइजिंग राजस्थान के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

जयपुर के जेईसीसी में तीन दिवसीय समिट का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर अब सरकार तैयारीको अंतिम रूप देने में लगी हुई है राजधानी जयपुर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर विशेष सजावट की गई है इस समिट में देश दुनिया के बड़े कारोबारी व्यापारी जगत से जुड़े हुए लोग शामिल होंगे साथ ही राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

निवेशकों को लुभाने के लिए हर संभव..

सरकार के पहले वर्ष के कार्यकाल में ही राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए बड़ा आयोजन किया जा रहा है सरकार इसको लेकर कोई भी लापरवाही बरतना नहीं चाहती इसलिए राजधानी जयपुर में अलग-अलग तरीके से सजावट की गई है क्योंकि जो मेहमान राजधानी में आएंगे वो राजधानी की खूबसूरती और मैनेजमेंट को देखकर अधिक से अधिक निवेश करें।

तैयारी को अंतिम

इसको देखते हुए भजनलाल सरकार ने तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि किसी भी तरह की गंदकी सड़कों पर नहीं दिखनी चाहिए खूबसूरती के लिए तमाम सड़कों पर फूलों के गमले लगा दिए गए हैं साथ ही रंग रोगन का काम भी किया जा रहा है अब तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

उत्तराखंड जाने वाले टूरिस्ट्स के लिए बुरी खबर ! सरकार ले सकती है ये फैसला, राज्य की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी