India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi Chadar for Ajmer Sharif: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह को चादर भेंट कर देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब का संदेश दिया है। यह चादर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के माध्यम से दरगाह भेजी गई।
दरगाह प्रमुख ने पीएम मोदी की भेंट किया स्वागत
दरगाह प्रमुख नसरुद्दीन चिश्ती ने पीएम मोदी की इस भेंट का खुले दिल से स्वागत किया और इसे भारत की पुरातन परंपराओं और सभ्यता के अनुरूप बताया। उन्होंने कहा कि 1947 के बाद से सभी प्रधानमंत्रियों ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर भेजकर अपनी श्रद्धा प्रकट की है।
राजस्थान में कोहरे के चलते इन जिलों में रहेगा अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल
इस परंपरा को 2014 से निभा रहे हैं पीएम मोदी
नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि पीएम मोदी 2014 से लगातार इस परंपरा को निभा रहे हैं और यह इस बात का प्रतीक है कि वे भारत की संस्कृति और सभ्यता को सहेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब मुख्तार अब्बास नकवी केंद्रीय कैबिनेट में थे, तब वे स्वयं पीएम मोदी की चादर लेने आए थे।
मंदिर-मस्जिद विवाद को बताया गैर-जरूरी
दरगाह प्रमुख ने पीएम मोदी की चादर भेंट को उन लोगों के लिए करारा जवाब बताया जो धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश को मंदिर-मस्जिद विवाद की नहीं, बल्कि एकता और अखंडता की जरूरत है। नसरुद्दीन चिश्ती ने प्रधानमंत्री द्वारा दरगाह को भेजे गए संदेश को भारतीय सभ्यता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह दिखाता है कि धर्म, मजहब और संतों का सम्मान हमारी संस्कृति का हिस्सा है। दरगाह प्रमुख ने यह भी कहा कि भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है, और देश की प्रगति तभी संभव है जब सभी धर्मों और समुदायों का सम्मान हो और सबका विकास सुनिश्चित हो। पीएम मोदी का यह कदम इसी सोच को मजबूत करता है।
मुसलमान और अन्य मजहब के…’हिंदू राष्ट्र’ पर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया दुबई का उदाहरण