India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक आरोपी ने ऐसी घिनौनी हरकत कर दी जिससे हिंदू संगठनों का खून खौल गया। सूत्रों के अनुसार, वीर हनुमान मंदिर परिसर में एक गाय की कटी हुई पूछ मिली थी । जिसके बाद हिंदू संगठनों ने जमकर बवाल काटा और अब आकर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।

क्या है पूरा मामला?

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को वीर हनुमान मंदिर परिसर में एक गाय की पूंछ कटी हुई मिलने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ 4 लोगों को और हिरासत में लिया है। राजन दुष्यंत IPS, जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले को सुलझाने के लिए विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के नेतृत्व में अशोक जोशी, वृत्ताधिकारी, शहर भीलवाड़ा, श्यामसुंदर, वृत्ताधिकारी, सदर वृत्त व मेघा गोयल, वृत्ताधिकारी, मांडल वृत्त, शहर पुलिस थानों और साइबर सेल की 08 विशेष टीमों का गठन कर अलग-अलग टास्क दिए। टीमों ने प्रार्थी विनोद दास कामड़ द्वारा कोतवाली थाने में 25 अगस्त को रिपोर्ट ली, जिसमें बताया कि रात करीब 11.30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने शहर की शांति व्यवस्था भंग करने और सांप्रदायिक माहौल खराब करने की नीयत से गांधी सागर तालाब के सामने वीर हनुमान मंदिर में वारदात को अंजाम दिया। मंदिर के सामने गाय की कटी हुई पूँछ फेंकी गई थी।

24 से अधिक पुलिस अधिकारियों ने की जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द खुलासे के लिए टीमों में शामिल 24 से अधिक पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बार-बार और बारीकी से जांच किया । आसपास के 500 से अधिक सीसीटीवी से 02 दिन की वीडियो फुटेज और आसपास के मोबाइल बीटीएस का डाटा प्राप्त कर बारीकी से विश्लेषण किया गया। घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में गायों को नुकसान पहुंचाने वाले पूर्व में चाला नशुदा आरोपियों की सूची तैयार की गई।

DTC Bus Fire Incident: द‍िल्‍ली के जगतपुरी में DTC बस में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

कैसे हुआ आरोपियों का खुलासा

सीसीटीवी से आरोपियों के आने-जाने का रूट मैप तैयार किया गया। क्षेत्र में आरोपियों के हुलिए से मिलते-जुलते व्यक्तियों की पहचान के लिए खेतों में घर-घर जाकर सर्वे किया गया। परंपरागत पुलिसिंग के तहत मुखबिर तंत्र से सूचना संकलित कर आरोपियों के हुलिए से मिलते-जुलते व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। काफी कोशिश के बाद तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई । उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस ने घटना के समय मुख्य आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े और वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। मुख्य आरोपी बबलू शाह पुत्र निसार मोहम्मद जाति शाह फकीर उम्र 40 साल निवासी हुसैन कॉलोनी शास्त्री नगर को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसने वारदात कबूल कर ली है तथा 04 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। वारदात में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

HRTC Volvo Bus Fares: HRTC की बसों में अब यात्रियों को देना होगा टोल टैक्स , जानें पूरी खबर