India News(इंडिया न्यूज), Kekri News: केकड़ी के भिनाय थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भिनाय पुलिस ने गत रात्रि बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे तीन डंपरों को जब्त किया है। इस दौरान अवैध खनन और परिवहन में लिप्त 5  आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

अवैध बजरी भरी हुई थी

आपको बता दें कि भिनाय थाने के सहायक उप निरीक्षक गिरधारी सिंह को आधी रात को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे 48 पर कुछ डंपरों से अवैध बजरी का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही थानाधिकारी भिनाय और रात्रि गश्त अधिकारी गिरधारी सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा 3  बिना नंबर के डंपरों को रोककर जांच की गई तो पाया कि उनमें अवैध बजरी भरी हुई थी।

5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने तुंरत डंपरों को जब्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही खनन विभाग सावर को इस संबंध में सूचित किया। गिरफ्तार आरोपियों में जीतू पुत्र श्योजी, ईश्वर पुत्र आईदान, बबलूसिंह पुत्र शंकर, प्रहलाद पुत्र रामचंद्र एवं ज्ञानसिंह पुत्र उगमसिंह शामिल हैं।

प्रभावी कार्रवाई की गई

उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध बजरी खनन  और परिवहन पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना प्रभारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीणा और वृत्ताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में पुलिस द्वारा यह प्रभावी कार्रवाई की गई।