India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: जयपुर में आज से दो दिवसीय स्टेट लेवल पुलिस ऑफसर्स कांफ्रेंस शुरू हो रहा है। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाली दो दिवसीय राज्य स्तरीय पुलिस ऑफिसर्स कांफ्रेंस में डीआईजी, एडीजी एंव रेंज आईजी के अलावा चयनित एसपी, डीएसपी और निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी शामिल होंगे।

गृह मंत्री समेत प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे मौजूद

डीजीपी ने बताया कि जयपुर में इस साल की शुरूआत में जनवरी माह में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुए नेशनल लेवल की डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस में लिए गए निर्णय के आधार पर इस कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है।साथ ही उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ‘पुलिसिंग विद एक्सीलेंस-द वे फॉरवर्ड‘ के विषय पर आयोजित इसदो दिवसीय स्टेट लेवल पुलिस ऑफसर्स कांफ्रेंस का शुभारम्भ करेंगे। उद्घाटन सत्र में प्रदेश के गृह मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, राजस्थान मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित राज्य के गृह मंत्री और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Himachal News: CM सुक्खू ने की बड़ी घोषणा, वरिष्ठ पेंशनरों को लेकर दी जानकारी

बेहतर प्रशासन पर होंगी चर्चा

डीजीपी ने बताया कि कांफ्रेंस में राज्य में बेहतर प्रशासन व्यवस्था पर केन्द्रित मुद्दों पर राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और विषय विशेषज्ञ अलग-अलग सत्र में अपना प्रस्तुतीकरण देंगे। इन सत्रों में राज्य के एडीजी, रेंज आईजी एवं डीआईजी के अलावा चयनित एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी एंव निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी भी इस कांफ्रेंस में शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कांफ्रेंस में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल्स, न्यू क्रिमिनल लॉज और मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम,, परीक्षाओं में नकल पर लगाम, महिला अपराध, साइबर सिक्योरिटी, क्राइम कंट्रोल, बच्चों और कमजोर तबके के लोगों के विरुद्ध अपराध को राकने एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट तथा प्रदेश कि आंतरिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।

286 लड़कियों के साथ हैवानियत, पालतू जानवरों को भी नहीं बख्शा, सेक्सटॉर्शन की सबसे बड़ी वारदात से हिल गए लोग