India News इंडिया न्यूज), SDM Slapping Incident: 13 नवंबर 2024 को देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में मतदाताओं ने उनियारा में शामिल होने की मांग के चलते मतदान का बहिष्कार किया था। जानकारी के मुआबिक, इस मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा समरावता पहुंचे और दबाव डालने के प्रयास में मालपुरा एसडीएम व एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। अगले दिन पुलिस ने धरना स्थल से नरेश मीणा सहित कई संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों को जमानत मिल गई है। लेकिन नरेश मीणा को अब तक जमानत नहीं दी गई है, जिससे मामला और संवेदनशील बन गया है।

राज्य में आई नौकरी की लहर, 1007 पदाधिकारियों को CM नीतीश कुमार देंगे नियुक्ति पत्र, जानें पूरी डिटेल्स

समर्थकों से की गई अपील

टोंक से आए प्रह्लाद गुंजल ने सरकार पर तानाशाही के आरोप लगाते हुए कहा कि न्याय को तकरीबन अनदेखा किया जा रहा है। ऐसे में, उन्होंने नरेश मीणा समर्थकों से अपील की कि वे अधिक संख्या में जुटें, ताकि जयपुर में आयोजित होने वाले महापंचायत में सरकार पर दबाव डाला जा सके। जानकारी के अनुसार, अब नरेश मीणा के समर्थक 25 फरवरी को राजधानी जयपुर में महापंचायत का आयोजन कर विधानसभा का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं। इस महापंचायत में किरोड़ी समेत अन्य प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है। उनका मानना है कि यदि सरकार ने नरेश मीणा को जेल में ही रखने का निर्णय लिया, तो यह उनके खिलाफ हिंसा का संकेत हो सकता है।

85 दिनों से जेल में बंद

बता दें, पिछले 85 दिनों से जेल में बंद नरेश मीणा की जमानत न मिलने से उनके समर्थक नाराज हैं। राजनीतिक हलचल के बीच, इस मुद्दे पर आगामी दिनों में और चर्चा होने की संभावना है। दूसरी तरफ, कोर्ट ने नरेश मीणा को जमानत देने से इनकार कर मामले को डबल एजी कोर्ट में रख दिया है। समर्थकों का कहना है कि सरकार की यह नीति न्यायिक प्रक्रिया को बाधित कर रही है। आगामी महापंचायत में उचित सुनवाई की मांग उठाई जाएगी।

IIT रुड़की छात्रा अंशु मलैया सुसाइड मामले में नया आरोप…परिजनों का बयान आया सामने, जाने क्या क्या हुए खुलासे?