India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan:जयपुर में शिक्षा विभाग के 1 आदेश के बाद राजनीति तेज हो गई है।  जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने महात्मा गांधी स्कूल आरएसी बटालियन को उर्दू विषय बंद करने और संस्कृत को तीसरे वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं।यह आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के निर्देश के बाद जारी किया गया है। निदेशालय की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारी को लिखे पत्र में बताया गया है कि मंत्री मदन दिलावर ने “संस्कृत का पद सृजित करने और उर्दू बंद करने के निर्देश दिए हैं।”

उर्दू पढ़ रहे हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विद्यालय ने अपनी तरफ से प्रस्ताव भेज दिया है अब इस पर निर्णय सरकार को करना है।  स्कूल में फिलहाल 323 बच्चे पढ़ रहे हैं।  इनमें से 127 बच्चे वैकल्पिक भाषा के रूप में उर्दू पढ़ रहे हैं और 17 बच्चे संस्कृत. उर्दू के शिक्षक डेप्युटेशन पर लगाए गए थे, लेकिन 6  महीने पर वे अपने मूल विद्यालय में लौट गए।

हम इसका विरोध करेंगे

आपको बता दें कि इस आदेश का विरोध तेज हो गया है।  स्थानीय विधायक रफीक खान ने इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने  बताया कि यह मेरी विधानसभा क्षेत्र का मामला है।  मैंने ही इसे अंग्रेजी मीडियम में कन्वर्ट कराया था।  अभी 323 बच्चे यहां पढ़ रहे हैं। इनमें 127 उर्दू पढ़ रहे हैं।17 संस्कृत पढ़ रहे हैं। अगर मंत्री जी एक और पद सृजित करना चाहते हैं तो करें लेकिन इसके लिए उर्दू बंद करने की जरुरत नहीं है। यह मेरी विधानसभा क्षेत्र का मामला है, अगर वे बंद करेंगे तो हम इसका विरोध करेंगे।