India News (इंडिया न्यूज),Powerlifter Yashtika Acharya Dies: बीकानेर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर यष्तिका आचार्य की ट्रेनिंग के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार शाम को प्रैक्टिस के दौरान उनकी गर्दन पर भारी वजन गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 17 वर्षीय यष्तिका आचार्य हाल ही में गोवा में हुई 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर लौटी थीं। वह स्टेट टूर्नामेंट की तैयारी कर रही थीं, लेकिन यह हादसा उनकी जिंदगी छीन ले गया।
ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा
मंगलवार शाम करीब 7 बजे बीकानेर के आचार्य चौक की रहने वाली यष्तिका रोजाना की तरह अपने कोच के साथ प्रैक्टिस कर रही थीं। इसी दौरान वह एक हेवी लिफ्ट कर रही थीं, तभी अचानक पूरा वजन उनकी गर्दन पर आ गिरा। आसपास मौजूद खिलाड़ियों और ट्रेनर ने तुरंत वजन हटाया और यष्तिका को जिम में ही सीपीआर और प्राथमिक उपचार दिया गया। जब शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हरियाणा की बेटी, MCD भी संभाली…अब पूरी दिल्ली संभालेंगी रेखा गुप्ता
परिवार शादी में गया था, यष्तिका ने चुनी प्रैक्टिस
यष्तिका का परिवार उसी दिन एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, लेकिन प्रैक्टिस के चलते उन्होंने शादी में न जाने का फैसला किया। दुर्भाग्यवश, यह उनकी आखिरी ट्रेनिंग सेशन साबित हुई।इस हादसे में ट्रेनर को भी मामूली चोटें आईं। हालांकि, परिवार ने इस मामले में कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। यष्तिका की मौत से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।