India News (इंडिया न्यूज), IIFA Awards 2025: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) 2025 इस साल अपनी सिल्वर जुबली  जयपुर में सेलिब्रेट कर रहा है।  8 और 9 मार्च को होने वाले इस मेगा इवेंट की थीम ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ रखी गई है।  बॉलीवुड सितारों का जयपुर आना शुरू हो गया है, जिससे पिंकसिटी में ग्लैमर का तड़का लगने वाला है।

बेहद खास अनुभव होने वाला

आपको बता दें कि बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए जयपुर पहुंच रहे हैं। अपारशक्ति खुराना पहले ही जयपुर आ चुके हैं, जबकि माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और नुशरत भरूचा भी जयपुर पहुंच चुकी हैं ।8 मार्च को IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स का आयोजन होगा, जिसे अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और विजय वर्मा होस्ट करेंगे। इसके लिए ये कलाकार जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में रिहर्सल कर रहे हैं। अपारशक्ति खुराना ने कहा कि “हम इस शानदार लोकेशन पर प्रैक्टिस कर रहे हैं, जहां 15 हजार लोग जुटेंगे। यह हमारे लिए भी बेहद खास अनुभव होने वाला है।”

चमक देखने को मिलेगी

IIFA की मेजबानी के चलते जयपुर इन दिनों बॉलीवुड सितारों से गुलजार होने वाला है। आपको बता दें किअलग-अलग लोकेशंस पर शूटिंग और रेड कार्पेट इवेंट्स की तैयारी भी की जा रही है। शहर में बॉलीवुड की चमक देखने को मिलेगी और फैंस को अपने फेवरेट सितारों से मिलने का मौका भी मिल सकता है।