India News (इंडिया न्यूज),Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के गालाबेरी गांव से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक दिन पहले सोमवार को पुलिस ने तस्कर हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की 2 करोड़ रुपये की संपत्ति को फ्रीज किया। इसके बाद आज मंगलवार सुबह हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई। बिहार के गयाजी जाते समय रोड हादसे में उसकी मौत हो गई। हादसे में उसके 2 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

गंभीर रूप से घायल

आपको बता दें कि बाड़मेर जिले के गालाबेरी सरपंच प्रतिनिधि अचलाराम के अनुसार सोमवार को गालाबेरी गांव निवासी विरधाराम उसके दोस्त वीरेंद्र और चूनाराम के साथ बाड़मेर से स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर बिहार के गयाजी के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार सुबह कानपुर एक्सप्रेस हाईवे पर बिल्हौर के पास आगे चल रहे ट्रेलर के पीछे घुस गई।

क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया

जानकारी के लिए बता दें कि आसपास के लोग तीनों को गाड़ी से बाहर निकालकर कानुपर हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर विरधाराम को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं वीरेंद्र गोदरा और चूनाराम दोनों का हॉस्पिटल में  उपचार चल रहा है। जानकारी मिलने पर कानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है।