India News (इंडिया न्यूज)Prostitution in Hotel: राजस्थान के बूंदी जिले में नेशनल हाईवे पर स्थित होटल “वेलकम” में पुलिस की दबिश ने देह व्यापार के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है.पुलिस ने होटल से संदिग्ध हालत में 6 युवतियों और 14 युवकों को हिरासत में लिया.युवतियां पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे बाहरी राज्यों से आई थीं.पूछताछ के लिए उन्हें सखी वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है.वहीं, युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

5 रानियां होने के बाद भी क्यों रावण सोता था हर रात अकेला? खुद हनुमान जी ने देखा था दशानन का ऐसा हाल!

होटल के बाहर से शुरू हुआ मामला

सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य ने बताया कि गश्त के दौरान होटल के बाहर कुछ युवक नशे की हालत में झगड़ रहे थे.पुलिस के पहुंचते ही वे भागने लगे, जिससे संदेह बढ़ा.जब होटल पर छापा मारा गया, तो वहां युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले.

हाईवे पर मचा हड़कंप

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नेशनल हाईवे पर स्थित अन्य होटल और ढाबा मालिकों में हड़कंप मच गया है.एसपी ने क्षेत्र के बीट प्रभारियों और अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच के आदेश दिए हैं.

पहले से मिल रही थीं शिकायतें

रामगंज बालाजी फोरलेन पर इस होटल में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पहले से पुलिस को मिल रही थी.इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई.गिरफ्तार किए गए 14 युवकों में ज्यादातर राजस्थान के हैं, जबकि एक उत्तर प्रदेश का निवासी है।

पुलिस की सख्त चेतावनी

थानाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की अनैतिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.समय-समय पर छापेमारी की जाएगी.मामले की जांच जारी है, और पुलिस को कई बड़े खुलासों की उम्मीद है.

युधिष्ठिर के इस झूठ ने लेली थी द्रौपदी के पांचो बेटो की जान, बोले थे ऐसे झूठ कि नर्क भी नही हुआ नसीब, सच सुन बिल जाएंगा आप!