India News (इंडिया न्यूज),Violence in Jaipur: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई राज्यों में बवाल देखने मिला। लोगों में इस समय इतना आक्रोश है जिसे प्रशासन के लिए भी काबू करना काफी मुश्किल हो गया है। वहीँ पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ राजस्थान के जयपुर में विरोध प्रदर्शन भी जारी है। इस बीच विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ा बवाल देखने को मिला। आरोप है कि बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य अपने साथ ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ लिखे पोस्टर लेकर गए थे। विरोध प्रदर्शन खत्म होने के बाद बीजेपी विधायक और उनके साथ आई भीड़ जौहरी बाजार स्थित मस्जिद के बाहर पहुंच गई और मस्जिद के बाहर ये पोस्टर लगाने के बाद ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने लगी।
- सड़कों पर उतरे मुसलमान
- बालमुकुंद आचार्य पर लगे आरोप
सड़कों पर उतरे मुसलमान
वहीँ इस मामले को लेकर अब राजस्थान के मुसलामानों में एक अलग ही आक्रोश देखने को मिला। इस सिलसिले में शुक्रवार यानी 25 अप्रैल देर रात जयपुर की सड़कों पर हजारों लोग जमा हो गए और भाजपा विधायक के खिलाफ FIR करने की मांग करने लगे। मामला दर्ज करने के आश्वासन के बाद ही लोग माने और प्रदर्शन खत्म किया। वहीं अब इस बीजेपी विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बालमुकुंद आचार्य पर लगे आरोप
वहीं, आरोपों के मुताबिक, बीजेपी विधायक और उनके समर्थकों ने कई अन्य आपत्तिजनक नारे भी लगाए। इससे वहां माहौल बिगड़ने लगा। रात में सैकड़ों लोग मस्जिद के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे। बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।