India News इंडिया न्यूज), Rajya Mahila Aayog: जंक्शन निवासी ज्योति, पुत्री भीमराज सोनी, ने राज्य महिला आयोग अध्यक्ष से अपनी गंभीर समस्या साझा की। जानकारी के अनुसार, ज्योति की शादी विजय सोनी, पुत्र सोहनलाल सोनी (सिरसा, हरियाणा) से हुई थी, परंतु पिछले दो साल से उसका पति दूसरी महिला के साथ रह रहा है। स्वयं ज्योति अपने पीहर में चार बेटियों के साथ गुजारा करती है। ऐसे में, उनके पति ने महिला समूह के नाम पर लोन भी लिया था, पर उनके पास कमाई का कोई स्थायी साधन नहीं है, जिससे लोन चुकाने में कठिनाई हो रही है।

दुनिया की नजरों से दूर, 21 लौंग के साथ करें ये उपाए, खुलेंगे भाग्य

कई महिलाओं ने बताई समस्या

बता दें, ज्योति नाम की महिला ने मांग की है कि उसका घर बसाया जाए ताकि उसके बच्चों का सही तरीके से भरण-पोषण हो सके। महिला आयोग अध्यक्ष ने इस संदर्भ में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। दूसरी तरफ, राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रयाज चिश्ती शुक्रवार को जिले के दौरे पर पहुंचीं। जंक्शन स्थित सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई में जिले की महिलाओं की समस्याओं को सुनकर समाधान सुनिश्चित किया गया। जनसुनवाई में कुल 30 प्रकरण आए, जिनमें से अधिकांश घरेलू हिंसा से संबंधित थे। आयोग की टीम में सदस्य सुमन यादव, सुमित्रा और अंजना मेघवाल के साथ जिला कलक्टर कानाराम, पुलिस अधीक्षक अरशद अली तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदी लाल मीना समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जानिए डिटेल में

बताया गया है कि, उसी अवसर पर पूर्व पार्षद प्रमिला सोनी ने आयोग अध्यक्ष को प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत करते हुए टाउन पुलिस थाना में दर्ज एफआईआर में जल्द व निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। प्रमिला के अनुसार, उनके पति ओमप्रकाश 2 जून 2024 को बाइक से घर के लिए रवाना हुए। रास्ते में पीछे से आई कार के चालक, राजकुमार पुत्र जगनलाल सोनी (अनूपगढ़, जंक्शन), ने जानलेवा टक्कर मारी। प्रमिला ने आरोप लगाया कि राजकुमार उनके पति के साथ पुरानी रंजिश रखता है और अब भी जान से मारने की धमकी दे रहा है। मुकदमा दर्ज हुए छह माह हो चुके हैं, पर आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन से नियमानुसार जांच कर न्याय दिलाने की पुकार जोरदार उठाई गई है।

Milkipur by-election Result 2025: BJP की बढ़त कायम, 9वें राउंड में सपा से 25,453 वोटों से आगे