India News (इंडिया न्यूज),Raid on Vimal Trader: राजस्थान के  नागौर जिले में गुटका व्यापारी के दुकान और गोदाम की जांच हो रही है। आपको बता दें कि  यहां CGST जोधपुर की टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है। बता दें कि व्यापारी विमल गुटका का ट्रेडिंग करता है। सीजीएसटी टीम ने अचानक से दुकान और गोदाम पर जांच पड़ताल शुरू कर दी।  सुबह से ही सीजीएसटी टीम के 6 से 7 अधिकारी सर्वे कर रहे हैं। इस कार्रवाई से नागौर के दूसरे व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया है। नागौर जिले के GST अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है।

स्टॉक की जांच कर रही

सीजीएसटी जोधपुर की टीम के द्वारा नागौर के पुराने अस्पताल के पीछे गहलोत गैस गोदाम के सामने विमल गुटके बिजनेसमैन  के ऑफिस घर में गोदाम पर छापेमारी कर रही है। वहीं सीजीएसटी की टीम गोदाम पहुंच कर खातों और अन्य स्टॉक की जांच कर रही है।  बताया जा रहा है कि व्यापारी के पास गुटके के अलावा बिस्किट, नमकीन अन्य प्रोडक्ट का भी स्टॉक है। व्यापारी गुटके के अलावा अन्य वस्तुओं का भी होलसेल और रिटेल का काम करता है। जानकारी के मुताबित सामने आ रहा है कि पहले भी क्रय – विक्रय की टीम एवं GST की टीम द्वारा यहां पर व्यापारी के पास कर चुकी है।  उस वक्त भी अनियमितताएं पाई गई थी।  लेकिन टीम अभी कुछ भी बोलने से कतरा रही है। उसका सबसे बड़ा कारण क्योंकि अभी टीम का सर्वे जारी है।