India News Rajasthan (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के सवाई  माधोपुर और कोटा जिले की सीमा से होकर बहने वाली चंबल नदी पर बने झराहेल के बालाजी पुल पर पानी की तेज आवक है और पुल पानी में डूबा हुआ है। पुल के दोनों छोर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से स्थानीय लोग लापरवाही से पुल पार करते हैं, इससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। वहीं गुरुवार को भी स्थानीय लोगों ने पुल पार कर रहे युवक को पुल पार करने से रोका, लेकिन युवक ने किसी की नहीं सुनी और तेज बहाव को पार करने का प्रयास किया।

पानी के तेज बहाव में बहा

इस दौरान युवक अचानक अपना संतुलन खो बैठा और पानी के तेज बहाव में बह गया, लेकिन पानी में लकड़ी का टुकड़ा होने से युवक की जान बच गई और वह तैरकर नदी के बीच पत्थरों पर सुरक्षित पहुंच गया। अब युवक को पत्थरों से बाहर निकालना चुनौती साबित हो रहा है। फिलहाल पुलिस और स्थानीय लोग युवक को पत्थरों और पानी से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिया से करीब 100 मीटर तक युवक पानी में बहता रहा, जिसके बाद वह लकड़ी के डंडे के सहारे चट्टानों पर पहुंचा और खुद को बचाया। युवक के चंबल नदी में बहने की सूचना मिलने पर खंडार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रस्सियों के सहारे युवक को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक तक रस्सी नहीं पहुंच पा रही है। फिलहाल मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है।

Himachal Road Accident: कांगड़ा में दर्दनाक हादसा! ट्रैक्टर पलटने से 3 की मौत

MP News: बोरी में मिली नवजात की मौत, फेंकने वाली नर्स गिरफ्तार, डॉक्टर समेत 5 को बनाया आरोपी