India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Accident: राजस्थान के राजसमंद में आज शनिवार (7 दिसंबर) को दर्दनाक रोड हादसा हुआ है। जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में भगत तलाई के पास ट्रक के खाई में गिरने से 3 मजदूरों की मृत्यु हो गई, जबकि इस हादसे में ड्राइवर सहित 3 अन्य लोग घायल हो गए हैं। चारभुजा थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह के अनुसार, ट्रक एफसीआई के गेंहू के कट्टे से भरा हुआ था।
ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
आपको बता दें कि उन्होंने बताया कि ट्रक चारभुजा से केलवाड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान भगत तलाई के पास ट्रक बेकाबू होकर 30 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे ट्रक में बैठे 3 मजदूरों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि ट्रक चालक सहित 3 अन्य लोग घायल हो गए हैं। हादसे में ट्रक में रखे गेंहू के कट्टे पूरी तरह से बिखर गए हैं, जबकि ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
एडमिट करवाया
आपको बता दें कि हादसे के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पारीक भी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को केलवाड़ा के हॉस्पिटल में उपचार के लिए एडमिट करवाया। जबकि मृतकों को शव को चारभुजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतकों और घायलों के घर वालो को सूचना दे दी है।