India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Administrative: राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए 10 IAS और 3 RAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। दरअसल, राज्य के 11 आईएएस अधिकारी 17 फरवरी 2025 से 28 मार्च 2025 तक मसूरी में प्रशिक्षण के लिए जा रहे हैं। इनकी अनुपस्थिति में उनके पदों का कार्यभार अन्य अधिकारियों को सौंपा गया है।

किस को मिला कौन सा प्रभार?

विभागीय जांच आयुक्त अनिल कुमार अग्रवाल के प्रभार को डॉ. घनश्याम को सौंपा गया है। वहीं, राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के सचिव का दायित्व नथमल डिडेल को दिया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक का प्रभार रामनिवास मेहता को सौंपा गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं पदेन संयुक्त सचिव का कार्यभार हरिमोहन मीणा को दिया गया है। बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार जगजीत सिंह मोगा के पास रहेगा।

राजस्थान में छाया नए वायरस का खतरा, 3 बच्चों की मौत, सरकार की निगरानी हुई ताज

सौपे गए पद

राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) के कार्यकारी निदेशक का कार्यभार सौरभ स्वामी को दिया गया है। इंडस्ट्रीज, कॉमर्स और सीएसआर निदेशक का अतिरिक्त प्रभार शिवांगी स्वर्णकार को सौंपा गया है। कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलसचिव का प्रभार नगिक्या गोहेन को दिया गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक का प्रभार माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी को सौंपा गया है। वहीं, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव का कार्यभार खुशाल यादव के हाथों में दिया गया है।

अन्य विभागों में भी नई जिम्मेदारियां

राजस्थान स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के MD का प्रभार RAS सुनील पूनिया को दिया गया है। सार्वजनिक सेवाएं और जन शिकायत निवारण विभाग के निदेशक एवं पदेन संयुक्त सचिव का प्रभार अरुण प्रकाश शर्मा को सौंपा गया है। वहीं, शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक का दायित्व मधु रघुवंशी को दिया गया है। सरकार द्वारा यह बदलाव इसलिए किए गए हैं ताकि प्रशासनिक कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा न आए और सभी विभाग सुचारु रूप से कार्य कर सकें।

नाबालिग छात्र ने रची अपने ही अपहरण की झूठी साजिश! वजह जान रह जाएंगे दंग…